वरिष्ठ कैडर के तीन प्रख्यात नक्सली आज करेंगे आत्मसमर्पण

गरियाबंद। आज तीन प्रख्यात माओवादियों के आत्मसमर्पण की पूरी संभावना है। पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक राखेचा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये नक्सली अपने औटोमेटिक हथियार सहित आत्मसमर्पण करेंगे।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों की मैनपुर नुआपाड़ा डिवीजन में सक्रिय रहे ,ये तीनो कई नक्सली गतिविधियों वारदातों में शामिल रहे हैं।
विदित हो कि जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत भालुडिग्गी के जंगलों में, जनवरी माह के तीसरे सप्ताह सुरक्षाबलों ने जबरदस्त दबाव बनाया था। नतीजतन नक्सल – पुलिस मुठभेड़ में 16 माओवादियों को मार गिराया गया था।
माना जा रहा है कि लगातार सुरक्षाबलों के दबाव और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित नक्सलियों ने आत्मसमर्पण का निर्णय लिया है। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के उपस्थित रहने की सूचना है।