दो अलग अलग मामलों में तीन महिलायें गिरफ्तार : आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिये कूटरचित अंकसूची प्रस्तुत करना पड़ा महँगा

Untitled-1 copy

नौकरी की लालच में अंकसूची में किया था हेर-फेर : मामला देवभोग थाने का

गरियाबंद। थाना देवभोग में आंगनबाडी सहायिका के पद हेतु तीन अनावेदिकाओं द्वारा आठवीं की अंकसूची में कूटरचना कर प्राप्त नम्बरों की काट- छांट करने वाली महिला आरोपियान के विरूद्ध देवभोग पुलिस थाने में शिकायत प्राप्त हुई थी ।

उक्त शिकायत को वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा गंभीरता से लिया गया, और देवभोग थाना प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

गायत्री डोंगरे पति कुमार राम , अपराध क्रमांक 16 / 2025 थाना देवभोग

देवभोग पुलिस ने जाली अंक सूची के सहारे आंगनबाड़ी सहायिका की नौकरी हासिल करने का प्रयास करने वाली तीन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेज दिया है।

इनमें ग्राम कोदोभाठा की दो महिला नीला यादव पति ओमप्रकाश, सुभद्रा यादव पति नीलम कुमार, साथ ही इसी तरह के अन्य प्रकरण में कुम्हडई कला की एक युवती गायत्री डोंगरे पति कुमार राम डोंगरे शामिल है। भर्ती प्रकिया के सत्यापन के दौरान तीनों की अंक सूची, कूटरचित होना पाया गया था।

परियोजना अधिकारी की शिकायत पर देवभोग पुलिस द्वारा उक्त कार्यवाही की गई।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page