दो अलग अलग मामलों में तीन महिलायें गिरफ्तार : आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिये कूटरचित अंकसूची प्रस्तुत करना पड़ा महँगा
नौकरी की लालच में अंकसूची में किया था हेर-फेर : मामला देवभोग थाने का
गरियाबंद। थाना देवभोग में आंगनबाडी सहायिका के पद हेतु तीन अनावेदिकाओं द्वारा आठवीं की अंकसूची में कूटरचना कर प्राप्त नम्बरों की काट- छांट करने वाली महिला आरोपियान के विरूद्ध देवभोग पुलिस थाने में शिकायत प्राप्त हुई थी ।
उक्त शिकायत को वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा गंभीरता से लिया गया, और देवभोग थाना प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

देवभोग पुलिस ने जाली अंक सूची के सहारे आंगनबाड़ी सहायिका की नौकरी हासिल करने का प्रयास करने वाली तीन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेज दिया है।
इनमें ग्राम कोदोभाठा की दो महिला नीला यादव पति ओमप्रकाश, सुभद्रा यादव पति नीलम कुमार, साथ ही इसी तरह के अन्य प्रकरण में कुम्हडई कला की एक युवती गायत्री डोंगरे पति कुमार राम डोंगरे शामिल है। भर्ती प्रकिया के सत्यापन के दौरान तीनों की अंक सूची, कूटरचित होना पाया गया था।
परियोजना अधिकारी की शिकायत पर देवभोग पुलिस द्वारा उक्त कार्यवाही की गई।







