राशन दुकान और होटल में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
65 हजार नकद, तेल और चावल बरामद
गरियाबंद। थाना फिंगेश्वर पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 65 हजार रुपये नकद, एक टीपा तेल और एक पैकेट चावल बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ पहले भी विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज हैं।
पहला मामला 25 जुलाई को ग्राम देवगांव का है, जहां किराना व्यापारी नारायण साहू की दुकान का ताला तोड़कर 1.75 लाख रुपये नकद, तेल और चावल चोरी कर लिया गया था। दूसरा मामला 6 अगस्त को ग्राम बोरसी का है, जहां होटल संचालक श्रीराम देवांगन के स्टोर रूम से 80 हजार रुपये नकद चोरी हुए थे।
जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बोरसी निवासी मिथलेश निषाद और एक बाल अपचारी अचानक अधिक पैसे खर्च कर रहे हैं। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने दोनों वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की। उनकी निशानदेही पर चोरी की रकम और सामान बरामद कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।







