चार यूपी के लड़के, दो मोटरसाइकिल और कई किलो गांजे की खेप : धरे गये गुलफाम

ganaja (1)

किरीट ठक्कर, गरियाबंद / मैनपुर। बीते कल 6 अप्रैल को थाना प्रभारी मैनपुर निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा को मुखबिर से सूचना मिली की, काले रंग की 02 मोटर सायकल से 04 व्यक्ति देवभोग की तरफ से एनएच 130 C पर मैनपुर आ रहे है, जो अपने बैगों मे अवैध रूप से धन अर्जित करने के उद्देश्य से मादक पदार्थ गांजा रखे हुये है।

सूचना पर थाना प्रभारी व स्टाफ के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया एवं मोटर साइकिल के आधार पर एनएच 130 में मेनरोड में एमसीपी लगाकर (देवभोग झरियाबहार मेन रोड एनएच 130 ) चैकिंग की कार्यवाही करते हुये चार आरोपियों को धर दबोचा गया।

पुलिस के द्वारा जब इन चारों से नाम पता पूछा गया तो इनके बताये अनुसार पहले ने अपना नाम पता सहीद अली पिता इस्तायक अली उम्र 22 साकिन बरेली टीकरापारा जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश, दूसरा रोहित सोनकर पिता राजेंद्र सोनकर उम्र 18 साकिन रोनाकला थाना सिकवारा जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश, तीसरा ने शिवचंद यादव पिता केदार नाथ यादव उम्र 24 साल साकिन जमुआ थाना सिकवारा जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश और चौथे व्यक्ति ने ज्ञानचंद गौतम पिता राजकुमार गौतम उम्र 21 साल साकिन परसर थाना मारिआहू जौनपुर उत्तरप्रदेश बताया ।

मैनपुर पुलिस टीम के द्वारा समक्ष गवाहन के आरोपियों के कब्जे से एक बैगनी रंग बैग जिसमें खाखी रंग के प्लास्टिक टेप से लिपटा हुआ 02 पैकेट मिला।

एक पैकेट में 10 किलोग्राम गांजा कीमती 100000, व दूसरे खाकी रंग के प्लास्टिक से लिपटा बैग जिसमे 13 किलोग्राम कीमती 130000 रु का गांजा मिला।

इसके अतिरिक्त आरोपियों के पास से एप्पल आईफ़ोन कीमती 20000, वीवो टच स्क्रीन मोबाइल कीमती 10000, एक ओप्पो कंपनी टच स्क्रीन मोबाइल 15000, इनफिनिक्स कंपनी का मोबाइल कीमती 5000 ,एक काले रंग की टीव्हीएस रायडर मोटर सायकल क्रमांक UP 65 FF 4913 क़ीमती 60000, दूसरी टीव्हीएस कंपनी की रायडर सोल्ड मोटर सायकल, कीमती 80000 रुपये कुल जुमला कीमती 4,20000 चार लाख बीस हजार रुपये का सामान बरामद कर जप्त किया गया।

उक्त आरोपियों का कृत्य धारा 20 (ख) NDPS Act का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपियोंको समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे जेल भेजा गया है |

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page