सरगुजा लखनपुर के ग्राम पंचायत बेलदगी में तटबंध निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने लुण्ड्रा विधायक से की जांच की मांग

मुकेश कुमार ,बेलदगी, लखनपुर (सरगुजा) । ग्राम पंचायत बेलदगी में तीन माह पहले नवनिर्मित सड़क के समीप बनाए जा रहे तटबंध कार्य में शासन के मानक निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी और मानकों से हटकर किये जा रहे कार्य से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में बना नया रोड अब खतरे में है क्योंकि तटबंध निर्माण में निकासी व्यवस्था, मजबूती और ऊंचाई जैसे मापदंडों का पालन नहीं हो रहा है। इससे बारिश में जलभराव और तट बंध की ऊंचाई बहुत ही कम बनाया जा रहा है, जिससे सड़क को नुकसान पहुंचने की आशंका है।
ग्रामीणों ने लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज से मामले की तत्काल जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे जन आंदोलन करने को विवश होंगे।
स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभागों से अपील की गई है कि मौके का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांची जाये और मानकों से समझौता करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये।