वय वंदन हेल्थ कार्ड : जिला-स्तर पर 21,998 का लक्ष्य, 14,799 पंजीकरण लंबित, कल चलेगा ” महाअभियान ,

किरीट ठक्कर, गरियाबंद। वय वंदना कार्ड पंजीकरण का लक्ष्य जिला-स्तर पर 21,998 रखा गया है, जिसमें से अब तक 7,199 पंजीकरण हो चुके हैं। शेष 14,799 पंजीकरण लंबित हैं। जिसके लिये कल शनिवार 19 जुलाई को महाअभियान चलाया जायेगा।
इस अभियान का उद्देश्य जिले में पात्र लाभार्थियों का वय वंदना कार्ड पंजीकरण सुनिश्चित करना है ताकि वे आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें।
इसके तहत ग्राम पंचायतों में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई गई है। जिसमें वय वंदना कार्ड पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज़ आधार कार्ड की छायाप्रति, राशन कार्ड की छायाप्रति, और हितग्राही का आधार लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी रखने सूचित किया गया है।
इसी कड़ी में 19 जुलाई को गांवों में विशेष शिविर का आयोजन कर स्वास्थ्य कार्ड बनाने से छूटे हुए 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का वय वंदना कार्ड बनाया जायेगा। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये जिला सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इनमें विभागीय अधिकारी सहित ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, रोजगार सहायक, एएनएम, आरएचओ, सीएचओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन कार्यकर्ता शामिल है। ड्यूटी कर्मी 19 जुलाई को संबंधित ग्राम पंचायत शिविर स्थल में प्रातः10 बजे उपस्थित होंगे।
घर -घर किया जायेगा भ्रमण
उपस्थित सभी को जानकारी संकलन करने के लिये घर-घर जाकर भ्रमण करने का निर्देश दिये गये है। कलेक्टर बी एस उइके ने वय वंदना कार्ड बनाने के इस महाअभियान के सुचारू संचालन के लिये सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं, साथ ही गंभीरता पूर्वक शिविर आयोजित कर महाअभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये हैं।