सिकासार जलाशय व अन्य लघु जलाशयों से इस वर्ष रबी फसल के लिये नही मिलेगा पानी

पूरे रबी सीजन जलाशयों से मुख्य नहर में पानी नहीं छोड़ा जायेगा, किसान रबी में धान के बदले उन्हारी की करें तैय्यारी ..

Oplus_16908288

Oplus_16908288

पूरे रबी सीजन जलाशयों से मुख्य नहर में पानी नहीं छोड़ा जायेगा, किसान रबी में धान के बदले उन्हारी की करें तैय्यारी : जलाशयों की मुख्य नहर व अन्य नहरों में होगा निर्माण तथा मरम्मत कार्य

गरियाबंद। जिले अंतर्गत जलसंसाधन संभाग गरियाबंद की विभिन्न निर्मित सिंचाई परियोजनाओं में उपयोग में आने वाली नहर प्रणाली में निर्माण कार्य एवं आवश्यक मरम्मत कार्य के लिये इस वर्ष पूरे रबी सीजन के लिये खेतों में सिकासार जलाशय एवं अन्य लघु जलाशयों से मुख्य नहर में पानी नहीं छोड़ा जायेगा।

पैरी परियोजना दायीं तट मुख्य नहर

जलसंसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता एस.के.बर्मन ने बताया कि इस वर्ष जल संसाधन विभाग द्वारा निर्माण कार्य के तहत् मुख्य जलद्वार, स्टॉपलॉक, विभिन्न नहरों में लाइनिंग कार्य, नवीन पुलिया निर्माण, पुल निर्माण कार्य तथा मरम्मत कार्य अंतर्गत नहरों में अत्यधिक सिल्ट जमाव की सफाई, घास की सफाई, क्षतिग्रस्त लाइनिंग कार्य का मरम्मत, बैंक मरम्मत, कुलाबा स्थापना, गेट मरम्मत आदि कार्य कराया जाना आवश्यक है, साथ ही इस कार्य को शीघ्र पूर्ण कराना भी अनिवार्य है ताकि भविष्य में नहर प्रणाली की क्षमता और उपयोगिता बनी रहे।

उन्होनें बताया कि नहर की सुरक्षा और लंबी उम्र के लिये यह मरम्मत ज़रूरी है। यदि यह कार्य अभी नहीं किया गया, तो भविष्य में और भी बड़ी समस्या आ सकती है। इसके पूर्व लगातार दो वर्षों तक किसानों को जिले के सिकासार जलाशय सहित विभिन्न जलाशयों से रबी फसल के लिये जलप्रदाय किया जाता रहा है। उन्होनें कहा है कि किसान इस वर्ष उन्हारी फसल की तैयारी कर लें क्योंकि पैरी मुख्य नहर दाईं ओर पाण्डुका , कोपरा, राजिम और फिंगेश्वर क्षेत्र के सभी माइनरों में इस वर्ष रबी फसल हेतु जलप्रदाय किया जाना संभव नहीं है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page