बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 6 निर्माण कार्य के लिये 35 लाख रूपये स्वीकृत

IMG_20231018_183349

गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव की अनुशंसा पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल द्वारा विधायक निधी से 6 निर्माण कार्य के लिये 35 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत मौहाभाठा में कोसराम घर से खगेश भुंजिया घर तक सीसी रोड़ निर्माण के लिए 5 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत मदनपुर में बाजार में वर्क शेड निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत लोहारी में चमार राय घर से काम घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम बारूला में प्रदीप यादव घर से शिव मंदिर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये और जनपद पंचायत देवभोग अंतर्गत ग्राम पंचायत माड़ागांव में छोटी गुडी से बुडी मुडिया घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा गया है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page