प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की निंदा की, समयबद्ध कार्रवाई की मांग की
बीजापुर स्वस्फुर्त बंद : एसपी को हटाने की मांग
नई दिल्ली / बीजापुर। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, बीजापुर (छत्तीसगढ़) के युवा स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बारे में जानकर स्तब्ध है। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी एवं महासचिव नीरज ठाकुर ने लिखा है कि हम हत्या की कड़ी निंदा करते हैं और अपराधियों के खिलाफ समयबद्ध कार्रवाई की मांग करते हैं। क्लब, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया से भी मामले का संज्ञान लेने और राज्य सरकार से उचित कार्रवाई करने की मांग करता है।
दुख और क्षति की इस घड़ी में, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया परिवार के सदस्यों के साथ-साथ दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है।
चंद्राकर ने बस्तर जंक्शन नामक एक लोकप्रिय यूट्यूब चैनल चलाया, इसके अलावा संघर्ष प्रभावित बस्तर में भ्रष्टाचार, आदिवासी अधिकारों और विद्रोही हिंसा के मुद्दों पर विभिन्न मीडिया हाउसों के लिए लेखन और रिपोर्टिंग भी की। स्थानीय पुलिस के अनुसार, 31 वर्षीय पत्रकार, जो 1 जनवरी से लापता था, का शव शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक ठेकेदार की संपत्ति पर बने सेप्टिक टैंक में मिला।
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों पर हमले और उनकी हत्या कोई नई बात नहीं है, लेकिन जिस तरह से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, वह अस्वीकार्य है और इसे प्रभावी ढंग से संबोधित किया जाना चाहिए।
राज्य सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की स्थानीय पत्रकारों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर तुरंत गौर करना चाहिए।
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया अगले सप्ताह की शुरुआत में क्लब के परिसर में एक शोक सभा सह विरोध सभा आयोजित करने की योजना बना रहा है। पत्रकारों, खासकर जो इस क्षेत्र को कवर कर रहे हैं, से अनुरोध है कि वे इसमें शामिल हों।
बीजापुर स्वस्फुर्त बंद : एसपी को हटाने की मांग

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के मामले को लेकर बीजापुर के पत्रकार और नागरिकों ने स्वस्फूर्त शहर बंद कर चक्का जाम कर दिया है। पत्रकारों की मांग है कि हत्याकांड में शामिल सभी हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। पत्रकार इस हत्याकांड में बीजापुर एसपी और आरोपी ठेकेदार के सम्बन्धों की जांच और एसपी को तत्काल हटाये जाने की मांग कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बीजापुर एसपी 2 जनवरी की रात 3 बजे ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की साइट पर गए थे, जहां से 3 जनवरी की देर शाम मुकेश चंद्राकर की लाश बरामद की गई। लोकेशन कि जानकारी देने के बाद भी एसपी उस जगह की तलाशी नहीं ले रहे थे। पत्रकारों ने एसपी को हटाने के बाद ही मुकेश के अंतिम संस्कार का निर्णय लिया है।







