सिकासेर -कोडार लिंक परियोजना कार्य होगा तेज गति से ; झाखरपारा बेलाट नाला में पुल निर्माण की घोषणा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का गरियाबंद प्रवास

गरियाबंद। 338 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण, भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रविवार जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रभार संभालने के बाद शायद ये एक मात्र जिला है जहां मैं अब तक नही आया था। आज इस जिले के विकास की मंशा लेकर आया हूँ।
जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउंड में आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे पूरे करने के लिये प्रतिबद्ध है। हमने सरकार गठन के दूसरे ही दिन गरीबों के लिए 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने का कार्य किया , आगामी दिनों में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा साढ़े तीन लाख से अधिक आवास की घोषणा की जायेगी। प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा माता बहनों को महतारी वंदन योजना के तहत हम प्रति माह एक हजार रुपये दे रहे हैं। जो वादा किया था, पूरा कर रहे हैं। रामलला दर्शन योजना के तहत प्रदेश के 20 हजार लोगों ने योजना का लाभ उठाया है आगे भी इस योजना का लाभ लोगों को मिलता रहेगा। पीएससी घोटाले की जांच हम करवा रहे हैं, सुशासन की सरकार में कोई भी भ्र्रष्टाचारी नही बचेगा।
उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिले में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कमार जनजाति की बहुलता है, हमने पीएम जनमन योजना के तहत इन विशेष पिछड़ी जन जाती के लोगों के लिये 2 हजार 538 से अधिक आवास स्वीकृत किये हैं। जिले में पी व्ही टीज रहवास क्षेत्रों में 58 करोड़ रुपयों की लागत से 49 सड़कों का निर्माण करवाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हर व्यक्ति के विकास के लिये वचनबद्ध है। गरियाबंद जिले में स्वास्थ्य सुविधा के लिए राजिम गरियाबंद और फिंगेश्वर में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। किडनी की बीमारी से जूझ रहे सुपेबेडा के लिए गहन रिसर्च ओर बीमारी के स्थायी समाधान की कोशिश जारी है। उन्होंने देवभोग ब्लॉक के झाखरपारा के बेलाट नाला में पुल निर्माण की घोषणा की।
कुम्भ मेले का आयोजन भव्यता से
मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन के दौरान राजिम मेले का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान मेले का आयोजन फीका पड़ गया था, अब राजिम कुंभ का आयोजन पूरी भव्यता से होगा। उन्होंने सिकासेर – कोडार लिंक परियोजना के कार्य में गति लाने की बात कही, 112 किलोमीटर लंबी इस परियोजना से हजारों किसानों को फायदा होगा साथ ही इस परियोजना से बिजली का उत्पादन भी किया जा सकेगा। उन्होंने मंच से एक बार फिर सुशासन की बात कहते हुये कहा कि गलत कार्य करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने अपने मंचीय उद्बोधन में कहा कि प्रदेश की ये पहली ऐसी सरकार है जिसने अपना एक साल का लेखा जोखा जनता के समक्ष प्रस्तुत किया है।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी ने भी सभा को संबोधित किया। राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिले के विकास को गति दे रहे हैं।
जिला प्रशासन प्रशंसनीय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिला प्रशासन द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के लिये किये जाने वाले कार्य की प्रसंशा की, उन्होंने कहा कि जिले में नवाचार के तहत समयबद्ध 20 से 22 अनुकम्पा नियुक्ति का कार्य प्रशंसनीय है।
देर शाम तक विकासकार्यों की जानकारी नहीं , क्यों छुपाया जा रहा था
किसी एक कार्य के लिये भले ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन की तारीफ की हो , किन्तु स्थानीय मीडिया विकास कार्यो की जानकारी के लिये शनिवार देर शाम तक असमंजस में रहा, किन क्षेत्रों में किस किस विभाग का कौन कौन सा विकास कार्य हो रहा है ? किस का लोकार्पण किया जा रहा है ? किन किन विभागों के कार्यों का भूमि पूजन होना है ये सब देर तक छुपाया जाता रहा, और मुख्यमंत्री मंच से सुशासन और पारदर्शिता की बात करते रहे। वैसे भी छत्तीसगढ़ अफसरों के भ्र्रष्टाचार से थर्राया हुआ है, फिर ये छुपा – छुपी का खेल संदेहों को जन्म देता है।
पत्रकार सुरक्षा कानून होगा लागु
लोकार्पण कार्यक्रम के बाद स्थानीय पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर सवाल किये, जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया और कहा की प्रदेश की सरकार पत्रकारों के साथ है ।