नगरीय क्षेत्रों के नाम निर्देशन पत्र 25 जनवरी शनिवार को भी दाखिल किये जा सकेंगे
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2025 कराये जाने हेतु समय-अनुसूची कार्यक्रम 20 जनवरी 2025 को जारी किया जा चुका है, 22 जनवरी से नगरीय निकायों में नाम निर्देशन लेने की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।
इस संबंध में आयोग द्वारा 25 जनवरी 2025 दिन शनिवार को भी नामनिर्देशन पत्र लेने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश जारी किये गये है। नगरीय क्षेत्रों के प्रत्याशीगण 25 जनवरी शनिवार को भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकेंगे।







