सेवानिवृत्त प्रधान पाठक कल्याण सिंह यदु को दी गई भावभीनी विदाई : किया गया सम्मान

IMG-20250501-WA0026

गरियाबंद/मड़ेली/ छुरा। जनपद पंचायत छुरा अन्तर्गत ग्राम मड़ेली की आदर्श प्राथमिक शाला मड़ेली में उच्च श्रेणी पद पर पदस्थ प्रधान पाठक कल्याण सिंह यदु को बुधवार 30 अप्रैल पूर्व माध्यमिक शाला परिसर मड़ेली में सम्मानपूर्वक विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई।

कल्याण सिंह यदु, निवास ग्राम लोहझर (छुरा) जिला गरियाबंद ने 31वर्ष के शिक्षकीय कार्यकाल में निष्ठापूर्वक, संतोषजनक सेवा पूर्ण की और 31 दिसम्बर 2024 मंगलवार को सेवानिवृत्त हुये।

उनके सम्मान में आयोजित विदाई समारोह के दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिका, स्कूल प्रबंधन समिति, ग्रामवासी तथा क्षेत्रीय जनप्रतिधि सम्मिलित हुये।

समारोह की मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष मीरा ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि के.एस.यदु, बहुत ही सरल,सहज स्वभाव के व्यक्ति हैं। उनका शिक्षा जगत में योगदान न केवल संकुल, बल्कि विकासखण्ड और जिले के लिये प्रेरणा स्रोत रहेगा। उन्होंने अनवरत, निर्बाध रूप से बिना कोई शिकायत के 31 वर्षों तक प्राथमिक शालाओं में सेवा की।

सेवा निवृत्त कल्याण सिंह ने अपने उद्बोधन में शिक्षक जीवन के विभिन्न अनुभवों को साझा किया, भावुक लहज़े में उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान का हस्तांतरण नहीं , बल्कि भावनात्मक जुड़ाव और चरित्र निर्माण का माध्यम है।

इस विदाई समारोह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page