सुशासन तिहार 2025 : आवेदन का हुआ त्वरित निराकरण, किसान को मिली नयी किसान किताब

Oplus_16908288
अब राजस्व संबंधी अन्य शासकीय मामलों में किसान को होगी सहुलियत
किरीट ठक्कर, गरियाबंद। लोगों की समस्याओं एवं मांगों के त्वरित निराकरण के लिये राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसके पहले चरण में लोगो से बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुये है,आवेदनों का त्वरित निराकरण भी किया जा रहा है।
“सुशासन तिहार” ने न सिर्फ योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाया है, बल्कि आम नागरिकों की जमीनी समस्याओं का त्वरित समाधान कर एक नई मिसाल भी कायम की है। इसी कड़ी में विकासखंड गरियाबंद के ग्राम कौंदकेरा निवासी किसान प्रेमलाल के आवेदन का त्वरित निराकरण करते हुये उन्हें नयी किसान किताब प्रदान की गई है।
आपको बता दें कि सुशासन तिहार के दौरान किसान प्रेमलाल ने तहसील कार्यालय गरियाबंद में अपनी किसान किताब के पुराने एवं क्षतिग्रस्त होने की सूचना देते हुये नयी किसान किताब की मांग करते हुये आवेदन दिया था।
आवेदन पर तहसील कार्यालय द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई, उन्हें नयी किसान किताब उपलब्ध करा दी गई ,कम समय में एवं सुविधाजनक तरीके से किसान किताब के प्राप्त हो जाने पर प्रेमलाल ने खुशी जताते हुये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा चलाये जा रहे सुशासन तिहार की प्रशंसा की है। साथ ही, मुख्यमंत्री का आभार भी जताया।
विदित हो कि प्रेमलाल एक साधारण कृषक हैं, जिनकी पूरी आजीविका कृषि पर निर्भर है। उनकी पुरानी किसान किताब क्षतिग्रस्त हो जाने से वे काफी चिंतित थे। अब नयी किसान किताब से प्रेमलाल को बैंक से ऋण, खाद बीज प्राप्त करने एवं अन्य शासकीय सुविधाओं में सहुलियत हो सकेगी, साथ ही आसानी से राजस्व संबंधी एवं अन्य शासकीय मामलों का भी लाभ मिल सकेगा।