उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व की एंटी पोचिंग यूनिट द्वारा मॉनिटर लिजार्ड के शिकारी को किया गया गिरफ्तार…

Oplus_16908288
किरीट ठक्कर, गरियाबंद। वन परिक्षेत्र सीतानदी (कोर) में गश्ती के दौरान दिनांक 24 मई 2025 को बिर्नासिल्ली परिसर से वन्यप्राणी मॉनिटर लिज़ार्ड (अनुसूची- ।) गोह के अवैध शिकार करते हुए आरोपी सूनाराम वल्द समारू कमार को हिरासत में लिया गया एवं अपराध में प्रयोग किये गये कुल्हाड़ी एवं अन्य सामग्रियों को एंटी पोचिंग यूनिट द्वारा जप्त कर सम्बंधित बीट गार्ड के सुपुर्द किया गया।
उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व वरुण जैन ने बताया कि एंटी पोचिंग यूनिट एवं फील्ड स्टाफ द्वारा बाघ विचरण क्षेत्रों में लगातार गश्ती एवं सुरक्षा कार्य किया जा रहा है।
एक अन्य प्रकरण में दिनांक 22 मई 2025 को सीतानदी कोर क्षेत्र में ही बाघ की ट्रैकिंग कर रही एंटी पोचिंग टीम ने 3 शिकारियों को उनके कुत्तो के साथ इंटरसेप्ट किया, किन्तु वे घने जंगल में फरार हो गये। टीम द्वारा मौके पर शिकार के प्रयोजन से बनाये गये तीन हाईडआउट को ध्वस्त किया गया, रात्रि में थर्मल ड्रोन के उपयोग से भी सर्विलांस किया जा रहा है जिसमें बारनवापारा अभ्यारण्य स्टाफ की मदद ली जा रही है। अवैध शिकार में लिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। थर्मल ड्रोन के उपयोग से एरिया सैनीटाईज किया गया है।

डीएफओ वरुण जैन द्वारा जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में एसडीओ सीतानदी पर आरोप लगाया गया है कि बाघ ट्रैकिंग और पेट्रोलिंग की सूचना होने पर भी एस.डी.ओ सीतानदी मौके से नदारद रहे, उनके द्वारा पूर्व में भी स्टाफ को वन्यप्राणी अपराध प्रकरण दबाने के लिये दुष्प्रेरित करने एवं शनिवार रविवार को फील्ड में कार्य करने से रोकने का कृत्य किया गया है।
वन्यप्राणी के शिकारी सुनाराम वल्द समारू पर विभागीय कार्यवाही करते हुये वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9,27,29,31,50,51 (1) के तहत् वन अपराध 06/25 दर्ज किया गया है।
इस कार्यवाही में गोपाल सिंह कश्यप नोडल एन्टी पोचिंग यूनिट, चन्द्रबली ध्रुव परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण उदंती (कोर), शैलेश बघेल परिक्षेत्र अधिकारी (सीतानदी) राकेश मार्कंडेय वन रक्षक,चक्रधर देवांगन एवं पेट्रोलिंग श्रमिको का विशेष सहयोग रहा है।