चार सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक साझा मंच का देवभोग में प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा गया

गरियाबंद / देवभोग। जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में आज शिक्षक साझा मंच द्वारा आयोजित चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन पूरे जोर पर रहा।
इसी क्रम में देवभोग ब्लॉक में भी बस स्टैंड देवभोग के सामने शिक्षकों द्वारा धरना- प्रदर्शन किया गया,जिसमें सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुये मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव, संचालक लोक शिक्षण एवं जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा।
शिक्षकों द्वारा आयोजित रैली का नेतृत्व जिला संचालक कुमेन्द्र कश्यप, ब्लॉक संचालक आशुतोष अवस्थी एवं बेहरा सर द्वारा किया गया, प्रदर्शनकारी शिक्षक नायब तहसीलदार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को ज्ञापन सौंपने पहुँचे।
धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एकत्रित होकर चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की।
शिक्षक साझा मंच की प्रमुख चार मांगों के अनुसार ,2 अगस्त 2024 के युक्तियुक्तकरण आदेश को निरस्त किया जाये, युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया 31 मार्च 2008 के सेटअप के अनुसार की जाये एवं उसका जनरल ऑर्डर जारी किया जाये, पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर पेंशन एवं अन्य सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान किये जाये, शिक्षकों की लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाये।
आपको बता दें कि इस धरना – प्रदर्शन में ब्लॉक के शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन में भाग लिया। शिक्षक साझा मंच ने चेतावनी दी है कि यदि माँगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई, तो आगे जिला स्तरीय व्यापक आंदोलन किया जायेगा।