कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में पुरुषों का प्रवेश : अधीक्षिका निलंबित

गर्ल्स हॉस्टल में पति व देवर का जन्म दिन मनाना पड़ा भारी
गरियाबंद। नगर के सिविल लाइन स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका अमिता मेढे को सेवा से निलंबित कर दिया गया है।
गंभीर शिकायतों के बाद यह कार्रवाई विद्यालय में नियमों की अनदेखी और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर की गई है।
बता दें,की फरवरी माह में अधीक्षिका के खिलाफ स्वेच्छाचारिता की गंभीर शिकायत मिलने के बाद, कलेक्टर ने दो डिप्टी कलेक्टरों की टीम से जांच करवाई थी।
जांच में पाया गया कि अधीक्षिका द्वारा छात्रावास परिसर में पुरुषों को प्रवेश दिया गया और अपने पति व देवर का जन्मदिन भी मनाया गया। इसके अतिरिक्त, विद्यालय में सामग्री की खरीद में नियमों का उल्लंघन और आर्थिक गड़बड़ियां भी सामने आईं। कलेक्टर ने जांच रिपोर्ट के आधार पर अधीक्षिका के निलंबन की अनुशंसा की थी, जिसे लोक शिक्षण संचालनालय ने स्वीकार करते हुये आधिकारिक निलंबन आदेश जारी कर दिया है।
इस मामले में एक दुखद किन्तु महत्वपूर्ण घटना से मोड़ तब आया जब इन अनियमितताओं की शिकायत करने वाली महिला नगर सैनिक ओमिका ध्रुव की 12 अप्रैल को हत्या कर दी गई।
नगर सैनिक ओमिका अपने कर्तव्यों के प्रति सजग थी, छात्रावास में पुरुषों के प्रवेश का विरोध करती थीं और अनियमितताओं पर नजर रखती थीं।
हालांकि ओमिका की हत्या उसके पति सोहन साहू ने की थी, किन्तु इस हत्या के पीछे इसी गर्ल्स हॉस्टल की डर्टी पॉलिटिक्स को लेकर ओमिका के भाई ने संदेह व्यक्त किया था। आदिवासी विकास परिषद ने इस हत्या के पीछे साजिश की आशंका जताते हुए एसपी को ज्ञापन भी सौंपा था।
कलेक्टर की जांच रिपोर्ट के आधार पर लोक शिक्षण संचालनालय ने अधीक्षिका के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबन आदेश जारी कर दिया है।