व्यवस्थापन और सफाई के नाम पर सब्जी मार्केट में अतिक्रमण की अधूरी कार्यवाही

dd (1)

गरियाबंद। नगर के वार्ड नं 09 के सब्जी बाजार में आज पालिका प्रशासन द्वारा सफाई और व्यवस्था बनाये जाने को लेकर सुबह से अभियान चलाया गया।

 

सब्जी मार्केट में आज शनिवार बड़ी संख्या में सीएमओ सहित पालिकाकर्मी बुलडोजर व पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचकर अतिक्रमण  कार्यवाही को अंजाम दे रहे थे।

कार्यवाही को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश कुमार चंद्रा ने बताया कि काफी दिनों से बाजार क्षेत्र में अव्यवस्था का आलम है, जिसे व्यवस्थित करने तय सीमा से अधिक निर्माण को तोड़ने, दुकानों के बाहर तक निकले टीन शेड को हटाने का काम किया जा रहा है। बाजार के कुल क्षेत्रफल के संबंध में उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की, उन्होंने कहा कि हालिया सीमांकन की जानकारी कार्यालय में ही दी जा सकती है।

नगर के पुराने रहवासियों जानकारों के अनुसार इस साप्ताहिक बाजार का कुल रकबा तकरीबन 09 एकड़ का था, जबकि हालिया सीमांकन में इसे सिर्फ एक एकड़ बीस डिसमिल बताया जा रहा है।

अतिक्रमण की बदौलत बड़ी बडी दुकानें और गोडाउन का निर्माण हो चुका है आज भी हो रहा है। बरसों पहले पौनी पसारी योजना के तहत निर्मित चबूतरों का आंबटन अब तक नहीं हुआ है।
लिखित शिकायत के बावजूद कार्यवाही का ना होना लेन – देन और मिलीभगत के संदेहों को जन्म देता है।

मुख्य खबरें