
Oplus_16908288
गरियाबंद। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में जिले में अवैध पशु परिवहन एवं पशुओं पर क्रूरता करने वालों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में देवभोग पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुये अवैध पशु परिवहन प्रकरण के मुख्य सरगना चित्रसेन मेहरा को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना देवभोग में पूर्व में 14 अक्टूबर 2025 को की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों – लक्ष्मण मेहरा पिता मोहन मेहरा (उम्र 50 वर्ष),हरि मेहरा पिता सनाधर मेहरा (उम्र 46 वर्ष) दोनों निवासी ग्राम मेदना घाटीगुड़ा, थाना दबगांव, जिला नवरंगपुर (ओडिशा)
को 19 नग कृषक पशु (बैल) जिनकी कीमत ₹1,90,000/- आँकी गई है, अवैध रूप से परिवहन करते हुये पकड़ा था।
दोनों आरोपियों ने किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया,जिस पर थाना देवभोग में अपराध क्रमांक 292/2025 धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
विवेचना के दौरान दोनों आरोपियों के बयान एवं प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मामले के मुख्य सरगना चित्रसेन मेहरा पिता सुकाला मेहरा (उम्र 27 वर्ष), निवासी ग्राम मेदना चाटीगुड़ा, थाना दबगांव, जिला नवरंगपुर (ओडिसा ) की संलिप्तता पाई।
पुलिस टीम ने 20 अक्टूबर 2025 को आरोपी चित्रसेन मेहरा को ग्राम मेघा चारीगुड़ा (जिला नवरंगपुर, उड़ीसा) से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ही दोनों सहआरोपियों को कृषक पशुओं की खरीदी एवं परिवहन हेतु भेजा था तथा घटना में प्रयुक्त एर्टिगा कार (क्रमांक OD 24 K 5470) का उपयोग मवेशियों को हांकने वाले मजदूरों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने-ले जाने एवं पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिये किया था।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त एर्टिगा कार (कीमत लगभग ₹10 लाख) को बरामद कर जप्त किया है। मुख्य सरगना को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।