गर्मी शुरू होते ही जंगल में आग, सागौन के बहुमूल्य वन क्षेत्र में नुकसान

Oplus_131072

Oplus_131072

गरियाबंद/मैनपुर। गर्मी की शुरुआत के साथ ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। गरियाबंद वन मंडल के तौरेंगा रेंज में स्थित बहुमूल्य सागौन के जंगल में आग लगने से वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है।

पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे जंगल में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग द्वारा आग बुझाने के कथित प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में फैलती आग पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।

वनों की सुरक्षा पर सवाल

जानकारी के अनुसार, जंगलों में आग लगने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इस संबंध में जागरूकता की कमी बनी हुई है।
” ऊपर का आदेश, के नाम पर जंगल में बाहरी तत्वों की संदिग्ध गतिविधियां सामने आ रही हैं, जो जंगल के लिये खतरा बन रही हैं।

जंगल में गैस सिलेंडर

हाल ही में तौरेंगा रेंज के बालक आश्रम के पीछे के जंगल में भीषण आग देखी गई, जबकि पास ही वन विभाग की चौकी भी स्थित है। इसके बावजूद आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका, जिससे सैकड़ों पेड़ जलकर खाक हो गए।

पर्यावरण को भी नुकसान

आगजनी से केवल पुराने पेड़ ही नहीं बल्कि नये उग रहे पौधे भी नष्ट हो जाते हैं, जिससे जंगल के विकास की प्रक्रिया बाधित होती है। आग के कारण वन्य जीवों का प्राकृतिक आवास प्रभावित हो रहा है, जिससे पारिस्थितिक संतुलन बिगड़ने का खतरा बढ़ गया है।

वन विभाग की नाकामी ?

वन विभाग द्वारा दर्जनों फायर वाचर नियुक्त किये जाने की बातें हैं, फिर भी जंगलों को आग से बचाना मुश्किल होता जा रहा है। प्रशासन को इस दिशा में सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि जंगलों को सुरक्षित रखा जा सके और पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page