बीच शहर राष्ट्रीय राजमार्ग का होगा चौड़ीकरण : सड़क के दोनों ओर वृक्षों का सर्वे जारी

gariyaband.cg

गरियाबंद। नगर के बीच से गुजरती सड़क जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग 130 सी के नाम से जाना जाता है, का चौड़ीकरण किया जाना है। बताया गया कि ये चौड़ीकरण मजरकट्टा आईटीआई कालेज के पास किलोमीटरिक पॉइंट 61/ 800 से न्यू सर्किट हाउस 6600 तक लगभग साढ़े चार किलोमीटर का होगा। जिसकी लागत 43 करोड़ 20 लाख रुपये होगी।

ईन दिनों गरियाबंद शहर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ स्थित पेडों की जानकारी जुटाई जा रही है। सर्वे का काम पीडब्लूडी तथा वन विभाग द्वारा अपने अपने स्तर पर किया जा रहा है, वन परिक्षेत्र अधिकारी नदीम कृष्ण बरिहा के अनुसार फिलहाल विभाग द्वारा वृक्षों की प्रजातिवार गोलाईवार तथा संख्यात्मक सर्वे रिपोर्ट तैय्यार की जा रही है।

बता दें कि गरियाबंद नगर के बिल्कुल बीचों-बीच गुजरती इस सड़क का चौड़ीकरण, 4 लेन, विथ पेप्ड सोल्डर दोनो तरफ नाली निर्माण के साथ किया जाएगा। जिसके लिये राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई)/ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली की स्वीकृति मिल चुकी है।

करीब साढ़े चार किलोमीटर लंबी इस सड़क की चौड़ाई 17 मीटर होगी, जिसके दोनो तरफ पेप्ड सोल्डर और नाली निर्माण भी होगा। इसके अलावा इसकी लागत में बिजली शिफ्टिंग, नल जल शिफ्टिंग, पेडों की कटाई और उसके बदले पौधा रोपण भी सम्मिलित है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page