विकासखंड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा को संकुल समन्वयको और शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई

guruji

गरियाबंद। विकासखंड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गये, उनकी सेवानिवृति पर शुक्रवार को बीआरसी कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संकुल समन्वयकों और शिक्षकों ने साल श्रीफल से उनका आत्मीय सम्मान किया।

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत ने कहा कि तेजेश शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान जिस समर्पण, निष्ठा और नेतृत्व का परिचय दिया है, वह हम सभी के लिये प्रेरणा का स्रोत रहा है। उन्होंने न केवल अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया, बल्कि शिक्षकों के प्रशिक्षण, छात्रों के सर्वांगीण विकास और शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने में भी महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

डीएमसी नायक ने कहा कि उनकी कार्यशैली में अनुशासन और सौहार्द्र का अद्भुत संतुलन था। चाहे कोई भी समस्या रही हो, तेजेश शर्मा जी ने उसे धैर्यपूर्वक सुना और समाधान के लिये सदैव तत्पर रहे। उनकी नेतृत्व क्षमता ने विकासखंड में शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार किया।

विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र ध्रुव ने कहा कि हम सब तेजेश शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। हमें विश्वास है कि आप जहाँ भी रहेंगे, अपने कार्यों से वहां भी नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

इस दौरान विदाई कार्यक्रम में एडीपीओ बुद्धविलास, मनोज केला, लखन लाल साहू, नंद कुमार वर्मा, केशोराम साहू, एपीसी विल्सन थॉमस, योगेश पटेल, भूपेंद्र सोनी, संकुल समन्वयक अनूप महादिक, ललित ध्रुव, लोकेश सोनवानी, नितिन बखारिया, प्रशांत डबली, गोलू यादव, श्रवण ठाकुर उपस्थित थे।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page