ठगों की नई स्किम पर कसेगी नकेल : BSNL अधिकारी ने पुलिस को लिखा पत्र , कड़ी कार्रवाई की मांग

khabar ka aasa

खबर का असर

गरियाबंद। नगर में जगह जगह पोस्टर pomplet चस्पा कर, ” बीएसएनएल टावरों को चाहिए लड़के-लड़कियां, सीधी भर्ती के दावे करने वाले ठगों पर शिंकजा कसने जा रहा है।

आपको बता दें कि बेरोजगारों, आम नागरिकों को ठगा जाये ..इससे पहले ही मामले से संबंधित खबर का प्रसारण हमारे न्यूज पोर्टल www.chirghar.com द्वारा ” ठगों की नई स्किम : BSNL टावरों को चाहिये लड़के -लड़कियां , हेडलाईन से किया जा चुका है।

खबर पर संज्ञान लेते हुये भारत संचार निगम लिमिटेड गरियाबंद के उप अभियंता द्वारा थाना प्रभारी गरियाबंद को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

एसडीओ बीएसएनएल गरियाबंद द्वारा थाना प्रभारी को प्रेषित पत्र में लेख किया है, कि नगर के विभिन्न स्थानों में नौकरी लगाने के नाम पर Bsnl का फेक पोस्टर अज्ञात लोगों द्वारा चिपकाया जा रहा है, जो किसी भी प्रकार से वैध नही है।
अज्ञात व्यक्ति द्वारा ये फेक पोस्टर दीवारों पर चस्पा कर लोगों को गुमराह व ठगी का शिकार बनाने के लिए किया जा रहा है, जिन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page