सीएमएचओ गार्गी यदु और उनकी बहन सृष्टि को गरियाबंद से हटाने 48 घंटे का अल्टीमेटम : स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स और कर्मचारी लामबंद

IMG-20250522-WA0018

किरीट ठक्कर, गरियाबंद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गार्गी यदु और तम्बाकू नियंत्रक कार्यक्रम अंतर्गत संविदा काउंसलर उनकी बहन सृष्टि यदु के विरुद्ध जिला अस्पताल के डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा है।

जिला चिकित्सालय के 60 से अधिक अधिकारियों कर्मचारियों ने इन दोनों बहनों के विरूद्ध कलेक्टर गरियाबंद को लिखित शिकायत दे कर 48 घंटे के भीतर इन्हें यहां से हटाने की मांग की है, अन्यथा आपात चिकित्सा को छोड़ अन्य सभी प्रकार के कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। बहिष्कार अनिश्चित कालीन होगा।

आपको बता दें कि जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मियों ने संविदा काउंसलर सृष्टि यदु पर आरोप लगाया है कि वे सीएमएचओ पद पर आसीन अपनी बहन के नाम धौंस दिखाती है, आये दिन जिला अस्पताल में आकर ड्यूटी में तैनात डॉक्टर्स व अन्य कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करती है।

दुर्व्यवहार, व्यवधान, धमकी

श्रीमती सृष्टि यदु, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की बहन है, जिसका धौंस दिखाकर अधिकारियों कर्मचारियों को डराती धमकाती है, मरीजों व उनके परिजनों के सामने ही अस्पताल स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। सृष्टि यदु अस्पताल कर्मियों के नियमित कार्यो से अलग अनावश्यक कार्यो के लिये दबाव बनाती है, इंकार करने पर नौकरी से निकालने, वेतन कटौती की धमकी देती है।

इन दोनों बहनों के दुर्व्यवहार से जिला अस्पताल के समस्त अधिकारी कर्मचारी डॉक्टर आक्रोशित हो उठे हैं। शिकायत लिखकर जिला कलेक्टर से निवेदन किया गया है कि प्राथमिक तौर पर सीएमएचओ गार्गी यदु और संविदा काउंसलर सृष्टि यदु इन दोनों बहनों को जिले से तत्काल हटाया जाये अन्यथा आपात चिकित्सा को छोड़कर अन्य समस्त कार्यों का अनिश्चितकालीन बहिष्कार किया जायेगा।

नागरिकों में असंतोष : लोग भड़के इसके पहले कार्यवाही जरूरी

जिले के सोशल मीडिया ग्रुप्स में भी इन दोनों बहनों के विरूद्ध कमेंट देखने सुनने को मिल रहे हैं। ये वो दौर नही रहा कि आपके या हमारे कृत्यों से लोग अनजान बने रहेंगे। आम नागरिकों में जागरूकता का संचार हो चला है, किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि अधिक दिनों छुपी नहीं रह सकती। जिले के दूर – दराज के नागरिक भी सवाल कर रहे हैं। ये सवाल बड़ा हो उसके पहले जवाब मिल जाना अच्छा रहेगा।

मुख्य खबरें