सुशासन तिहार की धमक : क्रेडा ने लौटाई गांवों की रौनक

रायपुर / धमतरी। सुशासन तिहार में ग्रामीणों द्वारा दिये गये मांग / शिकायत के आवेदनों के बाद धमतरी जिले का क्रेडा विभाग जागरूक हुआ और फिर तत्परता से विभागीय अमले के द्वारा गांव-गांव पहुंचकर समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाने लगा।
आपको बता दें कि धमतरी विकासखण्ड के ग्राम डांगीमाचा के कमलेश्वर उईके ने गांव में लगे जल जीवन मिशन के तहत सोलर ड्यूल पम्प के खराब गेट वॉल्व को बदलने संबंधी आवेदन दिया था। इस पर विभागीय मैदानी अमले द्वारा सोलर ड्यूल पम्प का निरीक्षण कर संयंत्र सुधार किया गया, सुधार के बाद सोलर ड्यूल पम्प क्रियाशील हो गया है। तब जाकर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है।
ग्राम किशनपुरी के पांचूराम ने भी गांव में लगे सोलर हाईमास्ट लाईन को सुधारने के लिये आवेदन किया, क्रेडा विभाग के मैदानी कर्मचारियों ने संयंत्र में खराब बैटरियों और लाईट के स्थान पर नये उपकरण बदलकर पूरी तरह क्रियाशील कर दिया है, जिससे ग्रामीणों को सोलर हाईमास्ट के माध्यम से रात के समय में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित हो रही है।
इसी तरह कुरूद विकासखण्ड के ग्राम पचपेड़ी के लोमश कुमार साहू, चर्रा के तिलक राम ध्रुव, अैर गिरौद के गजेन्द्र कुमार साहू ने भी सोलर पंप और सोलर हाईमास्ट लाईट की मरम्मत के संबंध में सुशासन तिहार में आवेदन दिया। क्रेडा विभाग द्वारा सभी आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की गई।
ग्रामीण कहते हैं कि सुशासन तिहार में त्वरित समाधान की थीम की वजह से उनकी समस्याओं का निराकरण हो गया,अन्यथा उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि आवेदनों का इतनी जल्दी निराकरण हो जाएगा।