सुशासन तिहार 2025 : कलेक्टर उइके ने दिये कड़े निर्देश, प्राप्त आवेदनों का आज शाम तक करें निराकरण, सहायक आयुक्त सहकारिता को कारण बताओ नोटिस जारी

सुशासन तिहार बैठक (1)

गरियाबंद। कलेक्टर बी एस उइके ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सुशासन तिहार के संबंध में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर कड़े निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों से आज शाम तक सुशासन तिहार के दौरान विभागवार प्राप्त आवेदनों का निराकरण हर हाल में अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी, अन्यथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही बचे हुये प्रत्येक आवेदनों की गंभीरतापूर्वक जांच उपरांत निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से सुशासन तिहार के आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण के स्थिति की जानकारी ऑनलाईन माध्यम से ली जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन विभाग प्रमुखों को सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में कोई दिक्कत आ रही है तो, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर निराकरण करें।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सुशासन तिहार 2025 के तहत तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 30 मई तक जिले में कुल 31 समाधान शिविर का आयोजन किया जाना है।

इन शिविरों के माध्यम से विभागीय अधिकारियों के द्वारा उनके आवेदनों पर की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी भी प्रदान करें, साथ ही शिविर में नए आवेदन भी कोई आवेदक देता है उसे प्राप्त करें और जिन मामलों का समाधान शिविर स्थल पर संभव होगा उनका मौके पर ही निराकरण करे।

समाधान शिविरों में विभागीय अधिकारी स्टाल लगाकर अपने- अपने विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दे। साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि शिविर में विकासखंड, अनुविभाग एवं जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर उइके ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निवासरत आवेदकों से उनकी शिकायतों व मांगों को लेकर आवेदन प्राप्त किया गया था। जिसका निराकरण 04 मई तक करना अनिवार्य है।

कारण बताओ नोटिस जारी

उन्होंने ने सुशासन तिहार के महत्वपूर्ण बैठक में बिना पूर्व सूचना दिये अनुपस्थित रहने पर सहायक आयुक्त सहकारिता महेश्वरी तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम, उप निदेशक उदंती वरूण जैन, अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चन्द्राकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य खबरें