
जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान
विशेष रूप से महिलाओं की स्वास्थ्य जांच और इलाज
गरियाबंद। जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाया जायेगा, अभियान का उद्देश्य हर आयु वर्ग की महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराना, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं परिवार व समाज में महिलाओं को सशक्त बनाना है।
अभियान को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.यू.एस.नवरतन की अध्यक्षता में आज महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर पीएचसी चिकित्सा अधिकारी, बीईटीओ एवं सुपरवाइजरों की उपस्थिति में अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा के माध्यम से संपूर्ण कार्ययोजना को अंतिम रूप देने पर गहन विचार विमर्श किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यह अभियान गरियाबंद जिले के प्रत्येक ग्राम एवं वार्ड स्तर तक प्रभावी ढंग से संचालित किया जायेगा। इसके तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जायेगी, अभियान अंतर्गत एनीमिया,हीमोग्लोबिन,बीपी, शुगर, बीएमआई, सर्वाइकल कैंसर, सिकल सेल जांच, टीबी रोगियों के लिये सहायता और परामर्श, डायबिटीज एवं मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, मेनोपॉज़ काउंसलिंग एवं परिवार नियोजन परामर्श, डेंटल,नेत्र एवं डायग्नोस्टिक सेवायें, ब्लड डोनेशन कैंप आदि का आयोजन किया जायेगा।
सास – बहू सम्मेलन
इसके अलावा बस्तियों में महिलाओं का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण साथ ही योगा गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने, 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिये आयुष्मान कार्ड निर्माण की विशेष योजना बनाई जाएंगी, इसके अलावा सास-बहू सम्मेलन के माध्यम से पारिवारिक स्वास्थ्य संवाद को प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
इसके साथ ही गांधी जयंती के अवसर पर संकल्प से सिद्धि अंतर्गत उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित करना एवं सक्रिय महिला समूहों को पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर बैठक में गनपत कुमार नायक जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, बीईटीओ, नोडल अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।