कांकेर के दुधावा क्षेत्र से कैप्चर किया गया तेंदुआ : टाईगर रिजर्व में छोड़ा गया

WhatsApp Image 2025-06-12 at 5.17.36 PM

गरियाबंद। कांकेर के दुधावा क्षेत्र में एक तेंदुआ बार बार रिहाइसी इलाके में घुस रहा था, जिसे वहां से पिंजरे में कैप्चर कर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में ला कर छोड़ा गया।

यूएसटीआर के उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि रिजर्व क्षेत्र में तेंदुएं को छोड़ने से पहले उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।

वरुण जैन ने कहा कि रिजर्व क्षेत्र तेंदुएं के रहवास अनुकूल है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page