मनमर्जी की भेंट चढ़ा नगर का सब्जी बाजार : पालिका अधिकारी पर पक्षपात के आरोप, भूख हड़ताल की चेतावनी ….

oplus_2
गरियाबंद। विगत अनेक वर्षों से नगर का साप्ताहिक सब्जी बाजार अतिक्रमण और मनमानी की वजह से संकरी गलियों में सिमट कर अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया है। आलम ये है कि वक्त दर वक्त प्रभावशील रहे कुछ जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के संरक्षण में कुछ रसूखदारों ने यहाँ के चबूतरों पर पक्की लेंटर युक्त दुकानें और गोडाउन्स का निर्माण कर लिया है, कुछेक निर्माण आज भी जारी है, किन्तु पालिका प्रशासन की आंख कही -कही खुलती है और कही-कही बंद हो जाती है।

वर्तमान में साफ सफाई व यातायात व्यवस्था बनाने के नाम पर पालिका प्रशासन द्वारा बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। नये सिरे से चबूतरों के आबंटन की भी बात है, जिससे वर्षों से यहां छोटा -मोटा व्यवसाय कर जीवकोपार्जन करने वाले व्यवसायियों में नाराजगी व्याप्त है। आरोप है कि पालिका अधिकारी बड़े प्रभावशील व्यापारियों के पक्के अवैध निर्माण पर समुचित कार्यवाही करने की बजाये, पसरा लगाकर छोटा-मोटा व्यवसाय कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को परेशान कर रहे है।

पालिका अधिकारी लॉटरी सिस्टम से चबूतरों का आबंटन कर व्यवस्था बनाने की बात कर रहे हैं, किन्तु इनके इस सिस्टम की जद में प्रभावशाली व्यापारी नही आ रहे हैं। केवल फूटकर व्यवसायियों को निशाना बनाया जा है।
इस पक्षपाती कार्यवाही के विरोध में फूटकर व्यवसायियों द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत दर्ज कराई गई है, साथ ही एकतरफा कार्यवाही के विरोध में 21 जून 2025 शनिवार से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।