वास्तविक हितग्राहियों को पीएम आवास योजना का लाभ मिले : घर घर पहुंच सर्वे कर रहे जनपद सभापति देवेंद्र ठाकुर

WhatsAppImage2025-04-23at9.35.02PM

गरियाबंद / देवभोग। घूमरगुड़ा जनपद क्षेत्र से निर्वाचित जनपद सदस्य देवेंद्र ठाकुर, अपने निर्वाचित क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायत घूमरगुड़ा,सरगीगुड़ा,बरकानी,गंगराजपुर में घर घर पहुंचकर पीएम आवास योजना प्लस के तहत, वास्तविक हितग्राहियों को योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाने स्वयं सर्वे कर रहे हैं।

आपको बता दें कि भाजपा सरकार द्वारा आवास सर्वे के लिये ,जनप्रतिनिधियों को भी दायित्व दिया गया है। अपनी जिम्मेदारी को पुरी करने,जनपद सभापति देवेंद्र ठाकुर अब तक 4 पंचायतों में 63 हितग्राहियों को आवास प्लस योजना के तहत सर्वे सूची में शामिल कर चुके हैं।

देवेंद्र ने कहा कि उनके द्वारा सर्वे किये गये सभी 63 हितग्राही आवास योजना की पात्रता रखते हैं। देवेंद्र ने भाजपा सरकार की इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि ,जनप्रतिनिधियों को मिली जवाबदारी से पात्रता रखने वाले समस्त हितग्राहियों का लाभ सुनिश्चित हो रहा है।

10 दिव्यांग जिन पर परिवार का बोझ,उन्हें भी आवास मिलेगा

देवेंद्र ठाकुर द्वारा अब तक किये गये सर्वे में जिन 63 हितग्राहियों के नाम आवास प्लस में शामिल किये गये हैं। उनमें से 10 दिव्यांग भी है, ठाकुर ने कहा कि ओमप्रकाश प्रधान,अनिता सोनी, चौती विभार,जयंती नागेश,पद्मिनी बीसी जैसे जरूरत मंद लोंगों पर दिव्यांग होने के बावजूद परिवार के पालन पोषण की जवाबदारी है।किन्तु इनके पास आवास की मुक्कमल व्यवस्था नही है, कोई पड़ोसी पर आश्रित है तो कोई अपने ही कच्चे मकान में पॉलीथिन डालकर रहने को मजबूर हैं।

अब तक इन लाचार मजबूर लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था, जवाबदार इनकी अनदेखी कर रहे थे। किन्तु अब भाजपा की डबल इंजन सरकार में ऐसे जरूरत मंदो तक योजना खुद चल कर पहुंच रही है। देवेंद्र ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पुरा विश्वास है की जल्द ही इनका अपना पक्का मकान होगा।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page