Water for all : होटल -ढाबा -रेस्टोरेंट व खाद्य सेंटरों पर गैर बोतलबंद शुद्ध पेयजल ना मिले तो …

WhatsApp Image 2025-08-01 at 3.47.21 PM

प्रशासनिक आदेश पर होटल एवं अन्य खाद्य स्थानों पर अमला स्टीकर लगाने जुटा

रायपुर। निःशुल्क शुद्ध पेयजल हर नागरिक का अधिकार है। हर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, कैफे एवं अन्य खाद्य दुकानों में ग्राहकों को गैर बोतलबंद निःशुल्क पानी देना होगा। यदि कोई बोतलबंद पानी खरीदने के लिये कहता है तो कलेक्ट्रेट के कॉल सेंटर नंबर 9977222564 पर शिकायत और समस्या दर्ज करा सकते हैं।

इस पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई होगी, खाद्य सुरक्षा के तहत नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया है। अब से इसका पालन निकायों में कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही निगम क्षेत्र में नगर निवेश उडनदस्ता और सभी जोनों की टीम वॉटर फॉर ऑल निशुल्क शुद्ध पेयजल हर नागरिक का अधिकार अभियान प्रारंभ किया है। इसी के तहत हर होटल, रेस्टोरेट, ढाबा, कैफे एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों में जाकर जागरूकता सम्बन्धी पोस्टर लगा रहे हैं, जिसमें कॉल सेंटर का नंबर 9977222564 है।

पहले दिन इन जगहों पर पहुंची टीम

निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर टीमों ने जागरुकता अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन मंगलवार को बैजनाथपारा के होटलों में पोस्टर लगाये गये। निगम क्षेत्र की सभी 10 जोनों की टीमें स्टीकर लगाने में जुट गई है। नगर निवेशक आभास मिश्रा ने बताया कि शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना अनिवार्य है। इस आदेश का पालन कराने जागरुकता अभियान के साथ ही पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page