पांडुका से मदांगमुड़ा तक टू लेन सड़क निर्माण की घोषणा : ओडिसा तक सफर होगा आसान, जनप्रतिनिधियों ने व्यक्त किया आभार

किरीट भाई ठक्कर, गरियाबंद। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में इंडियन रोड कांग्रेस के 83 में वार्षिक अधिवेशन का शुभारम्भ करते हुयें, छत्तीसगढ़ राज्य में करीब बीस हजार करोड़ रु की सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति दी है। इसमें गरियाबंद जिले को ओडिसा से जोडने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 130 (सी) को भी शामिल किया गया है।
विदित हो कि केंद्रीय परिवहन मंत्री द्वारा जिले के जिस मार्ग के चौडीकरण की घोषणा की गई है उसका 129 कि.मी.भाग गरियाबंद जिले में पांडुका, गरियाबंद, झरियाबाहरा, मदांगमुड़ा तक आयेगा।
राजिम विधायक रोहित साहू ने इसकी मंजुरी पर प्रसन्नता व्यक्त की है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में विष्णुदेव साय की डबल इंजन सरकार लगातार जनसुविधाओं के विकास के लिये कार्य कर रही हैं। जिले के भाजयुमों जिला अध्यक्ष योगीराज माखन कश्यप ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि सड़क से दुरस्थ वनांचल क्षेत्र के रहवासियों को सहुलियत होगी, जिले के लोगों की पहुंच ओड़िसा के भवानीपटना कालाहंडी, नवरंगपुर सहित आन्ध्र प्रदेश के विशाखापटन्नम तक आसान होगी।
देवभोग क्षेत्र के भाजपा नेता देवेंद्र ठाकुर कहते हैं,कि यह खराब सड़क क्षेत्र कि सबसे बडी ज्वलंत समस्या थी पांडुका से मदांगमुडा तक दु लेन सडक निर्माण से इस क्षेत्र के लाखों लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। गरियाबंद नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके के अनुसार अब पिछडे क्षेत्रों का तेज गति से विकास होगा, मैं इसके लिये प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री विष्णदेव साय का आभार व्यक्त करता हूँ।
पार्षद आसिफ मेमन ने खुशी जाहिर करते हुये कहा की अब इस सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आयेगी, उम्मीद करता हूँ,सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा । ग्राम पंचायत डोंगरीगांव की उपसरपंच आरती ध्रुव कहती हैं कि खराब सड़क की वजह से देवभोग क्षेत्र की रिश्तेदारी में आना जाना दुश्वार होता रहा हैं, आगामी दिनों में इस समस्या से निजात मिलना, अच्छी बात हैं।