पिता ने व्यक्त की आशंका ….बहु और उसके प्रेमी ने मेरे पुत्र को मारकर किया गायब ….

गरियाबंद। जिले के शोभा थाना अंतर्गत ग्राम ढोलसराई निवासी पुनित मरकाम द्वारा 8 अक्टूबर को थाना उपस्थित आकर अपने पुत्र रोहित मरकाम की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई और संदेह व्यक्त किया कि उनके पुत्र रोहित की गुमशुदगी के पीछे रोहित की पत्नी सोमारी तथा उसके प्रेमी प्रकाश कश्यप का हाथ है, पुनित मरकाम द्वारा ये आशंका भी जताई गई कि रोहित को मारकर गायब कर दिया गया है।
प्रकाश और सोमारी ने रोहित की हत्या के बाद उसकी लाश को अपने ही खेत मे गड्ढा कर दफना दिया था। किन्तु फिर पकड़े जाने के भय में, एक सप्ताह पूर्व रोहित के कंकाल को गड्ढे से निकलकर बोरी में भरकर मोटरसाइकिल से ग्राम कोदोमाली के कसहीझरण नाले में गड्ढा खोदकर पुनः दफना दिया था।
पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही की गई। पुलिस टीम/ एफएसएल टीम एसडीओपी मैनपुर द्वारा महिला सोमारी द्वारा बताई गई जगह से विधिवत शव उत्खनन कार्यवाही कर कंकाल जप्त किया गया। आरोपिया महिला व उसके प्रेमी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।