वन विभाग अंतर्गत समिति प्रबंधक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी

IMG_20241008_190223

गरियाबंद 08 अक्टूबर 2024/ जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित गरियाबंद वन मंडल द्वारा प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति लाटापारा, बेगरपाला, जरण्डीह, जोबा, अकलवारा, अमेठी एवं फिंगेश्वर में प्रबंधक भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। चयन एवं प्रतीक्षा सूची छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के वेबसाइट एवं जिला गरियाबंद के वेबासाईट में अपलोड किया गया है। साथ ही उपरोक्त प्राथमिक सहकारी समितियों एवं जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित गरियाबंद कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। जिसका अवलोकन किया जा सकता है।

प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ ने बताया कि समिति लाटापारा के लिये अभ्यर्थी चुड़ामणी कश्यप, बेगरपाला के लिये मनोज कुमार, जरण्डीह के लिये कुमारी भारती सोनवानी, जोबा के लिये हरीश कुमार ध्रुव, अकलवारा के लिये डिगेन्द्र कुमार, अमेठी के लिये श्रीमती ममता एवं फिंगेश्वर के लिये कुमारी शिवानी साहू का चयन किया गया है।

मुख्य खबरें