कार्य में लापरवाही : गरियाबंद और छुरा बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

टीएल बैठक (2)

किरीट ठक्कर, गरियाबंद। मंगलवार 22 अक्टूबर समय-सीमा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने विभागों में चल रहे कार्यो की विस्तृत समीक्षा की, उन्होंने लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुये तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर अग्रवाल ने स्कूली बच्चों के आय, जाति, एवं मूल निवास प्रमाण पत्र निर्माण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने छात्रवृत्ति एवं अन्य शासकीय सेवाओं के लिये आवश्यक जाति-मूल निवास प्रमाण पत्र सभी स्कूली बच्चों के बनवाने के निर्देश दिये। पूर्व में भी कलेक्टर द्वारा स्कूली बच्चों के सर्वे कर छुटे हुये बच्चों का प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिये गये थे। इस कार्य में लापरवाही बरतने एवं आवश्यक प्रगति परिलक्षित नहीं होने पर कलेक्टर ने गरियाबंद बीईओ आर.पी. दास एवं छुरा बीईओ किशुन मतावले पर गहरी नाराजगी जताई।

कलेक्टर ने इस संबंध में दोनों बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये, साथ ही कार्य में प्रगति लाते हुये तेजी से प्रमाण पत्र बनाने के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकरियों को भी प्रमाण पत्र बनाने के कार्य की मॉनिटरिंग करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है ।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page