
गरियाबंद। जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग गरियाबंद के निर्देशानुसार सिकासार बांध से दिनांक 3 अक्टूबर 2025 को 7000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बांध में वर्तमान में जलभराव 196.80 मि.क्यू.मी दर्ज किया गया है, जो बांध की 98.93 प्रतिशत क्षमता है। पानी छोड़े जाने के बाद नदी किनारे बसे गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे नदी किनारे अनावश्यक रूप से न जाये और पूरी तरह सतर्क रहें।
अनुविभागीय अधिकारी, पैरी शीर्ष कार्य जल संसाधन उपसंभाग क्रमांक-02 सिकासार, जिला गरियाबंद ने तटवर्ती एवं निचले क्षेत्रों के ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें तथा किसी प्रकार की दुर्घटना से बचने हेतु नदी-नालों के किनारे अनावश्यक रूप से न जायें।