जिला अस्पताल में दिल्ली की सीएमआर टीम पहुँचने की सूचना : लीपापोती का खेल शुरू 

IMG-20241119-WA0004

गरियाबंद। आज जिला अस्पताल में सेंट्रल गवर्नमेंट की सीएमआर टीम पहुंचने की सूचना है। इस सूचना के बाद जिला अस्पताल में लीपा-पोती का खेल शुरू हो गया है। अब तक गंदगी से अटे पड़े अस्पताल में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि टीम के द्वारा 18 राष्ट्रीय कार्यक्रमों का असेसमेंट किया जायेगा, इसके अतिरिक्त अन्य डाटा भी जुटाया जायेगा।

अस्पताल सूत्रों की माने तो यहां अनेक खामियां हैं। सबसे पहले तो यहां एक भी एम्बुलेंस रनिंग कंडीशन में नही है। बाथरूम की व्यवस्था नही है। मरीजों को बाल मधुमेह योजना का लाभ नही मिल रहा है। अस्पताल अधीक्षक की कार्यशैली और लापरवाही चर्चित है।

    अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियों के ईलाज के दावे से संबंधित पोस्टर आज अस्पताल की दीवारों पर चस्पा कर दिये गये है, किंतु वास्तविकता इन दावों के उलट है। देखना है कि आज पहुंची राष्ट्रीय स्तर की टीम का ध्यान अव्यवस्थाओं की ओर कितना जाता है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page