चोरी फिर सीनाजोरी , फर्जी अंकसूची से हासिल की नौकरी : अब गिरफ्तार

IMG_20241016_192919

गरियाबंद। पिछले कुछ महीनों के दौरान जिले में आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती प्रक्रिया चर्चा में रही है, चर्चा भर्ती के लिए लेनदेन की भी रही है और चयन समिति की कार्यप्रणाली को लेकर भी है।

मामला जिले के देवभोग ब्लॉक का है। इस विकासखंड के ग्राम लाटापारा के पूँजीपारा आंगनबाड़ी सहायिका तारिणी बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तारिणी का चयन हाल ही में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर हुआ था, आरोप है कि उसने फर्जी अंक सूचि के सहारे नौकरी प्राप्त की।

मिली जानकारी के अनुसार एक अन्य अभ्यर्थी उर्मिला यादव ने तारिणी के विरुद्ध पुलिस में शिकायत की थी, शिकायत के अनुसार तारिणी बघेल के द्वारा नियुक्ति के लिए भरे गये फार्म के साथ छेड़छाड़ की गई थी, तारिणी बघेल ने बाड़ीगांव स्कूल से कक्षा 8 वीं की परीक्षा 81.26 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की थी, हाई स्कूल के कक्षा नवमीं में भर्ती के लिए भी यही अंक सूचि दी गई थी, किन्तु आंगनबाड़ी सहायिका पद पर भर्ती के लिये कूट रचित 85.01 प्रतिशत वाला मार्कशीट जमा किया गया। इस मामले में कूटरचित अंक सूचि जारी करने वाले प्रधान पाठक भी जांच के दायरे में है।

आरटीआई से हुआ खुलासा, फिर हुई सीनाजोरी

शिकायतकर्ता उर्मिला के पति मधु यादव के द्वारा आरटीआई के तहत तारिणी की अंक सूचि व दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त की गई। तारिणी के कक्षा नवमीं में भर्ती सम्बंधित दस्तावेज चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये किन्तु कोई ध्यान नहीं दिया गया।
इधर तारिणी ने उल्टे मधु यादव के खिलाफ गाली गलौज की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी । सर्व यादव समाज की पहल पर मामले को गंभीरता से लिया गया। पुलिस की प्राथमिक जांच में तारिणी बघेल के द्वारा 8 वीं की अंक सूचि में छेड़छाड़ की पुष्टि हुई है। जिसके आधार पर उसे आरोपी बनाया गया और मामले में गिरफ्तारी की गई।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page