सिरहा सिर-सिर झुपत जाये, नारियल घर में फेकत जाए

IMG_20241207_012201

धौराकोट सरपंच ने किया करोड़ों का वारा – न्यारा

गरियाबंद। देवभोग जनपद क्षेत्र ग्राम पंचायत धौराकोट के सरपंच सचिव और रोजगार सहायक पर अनियमितता तथा भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गए हैं। शिकायतकर्ता कुछ ग्रामीणों के अनुसार, सरपंच ओंकारलाल सिन्हा ने दो पंचवर्षीय कार्यकाल के दौरान पंचायती योजनाओं में करोड़ों रुपयों की हेरा फेरी की है। इस भ्रष्टाचार में ग्राम सचिव और रोजगार सहायक भी सम्मिलित रहे है।

खुद की फर्म और कार्य एजेंसी भी खुद

बताया गया है कि धौराकोट में शिवम एंटरप्राइजेस नामक फर्म सरपंच ओंकार लाल सिन्हा की पारिवारिक दुकान है। लिहाजा पंचायत अंतर्गत शासन की जितनी भी योजनाओं के निर्माण कार्य होते हैं उन सब के लिये सीमेंट गिट्टी रेत सरिया की खरीदी इसी फर्म से की जाती है। यहां तक की ट्रांसपोर्टिंग का भुगतान भी इसी फर्म शिवम इंटरप्राइजेस को किया जाता है।

शिकायतकर्ता ग्रामीण दीपक साहू किशोर नागेश तथा अन्य के द्वारा भुगतान के बिल व्हाउचर दिखाये जा रहे हैं, आप देखिएगा की धौराकोट पंचायत में चाहे 14 वें वित्त की राशि से सी सी रोड निर्माण हो या प्राथमिक शाला आहता निर्माण, 15 वें वित्त की राशि से नाली निर्माण हो या विद्युतीकरण अथवा आंगनबाड़ी आहता निर्माण, सभी निर्माण कार्यों का भुगतान केवल और केवल शिवम इंटरप्राइजेस धौराकोट को किया गया है।

एसडीएम का संरक्षण

कहते हैं बिना गुरु ना ज्ञान मिलता है ना बिना सहारे लताएँ पल्लवित होती है। ग्रामीण दीपक साहू देवभोग एसडीएम तुलसीदास मरकाम पर भ्रष्ट सरपंच सचिव को संरक्षण देने का आरोप लगाते है। उनका कहना है कि एसडीएम लापरवाह है।

जनसमस्या निवारण शिविर में भी शिकायत

आपको बता दें कि धौराकोट के ग्रामीण पिछले कई महीनों से सरपंच सचिव की शिकायत कर रहे है। इसी कड़ी में धौराकोट में 6 दिसम्बर को आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में भी कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के समक्ष शिकायत की गई है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page