छुरा बीईओ एवं सहायक ग्रेड-03 अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित : जिला शिक्षा अधिकारी ने वेतन अवरुद्ध करने लिखा पत्र

IMG-20241006-WA0015

 

आकस्मिक निरीक्षण में खुली पोल

किरीट भाई ठक्कर,गरियाबंद। जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत ने आज विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी किशुन लाल मतावले एवं सहायक ग्रेड-03 खेलन देवांगन बिना पूर्व सूचना एवं अवकाश आवेदन के अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाये गये।

इस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण जारी करते हुये माह दिसंबर 2024 को वेतन अवरुद्ध करने जिला कोषालय अधिकारी को पत्र प्रेषित किया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी छुरा द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में संचालक लोक शिक्षण संचालनालय इन्द्रावती भवन नया रायपुर का अवगत कराया गया है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page