भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को नही मिला कोई प्रस्तावक : लिहाजा मन की मन में धरी रह गयी ?
मैनपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्विरोध चुनी गई दो महिलायें
किरीट ठक्कर ,गरियाबंद / मैनपुर । आज जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिये समय सारिणी घोषित की गई थी। उक्त निर्वाचन मैनपुर जनपद पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ, मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुये है।
इस चुनाव का एक दिलचस्प पहलू यह बताया जा रहा है कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष योगिराज माखन कश्यप ने भी जनपद उपाध्यक्ष पद के लिये ताल ठोकते हुए फ़ार्म खरीदा था, किन्तु उन्हें कोई प्रस्तावक ही नहीं मिला ?
आपको बता दें कि इस पूरे जनपद क्षेत्र के लिये 24 जनपद सदस्य निर्वाचित हुये है , इनमें से 12 को भाजपा समर्थक माना जा रहा है , दो निर्दलीय प्रत्याशी है , अब आप विचार कीजिये कि 14 जनपद सदस्यों में से बीजेपी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को एक भी प्रस्तावक नही मिला ? जबकि पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी कश्यप की पीठ थपथपाते मोर्चा सम्हाले हुये थे।
इस चुनाव में मैनपुर जनपद अध्यक्ष पद के लिये मुचबहाल निवासी मोहना नेताम निर्विरोध निर्वाचित हुई है। वही उपाध्यक्ष पद के लिये नंदकुमारी राजपूत निर्वाचित हुई है।
उल्लेखनीय है की कांग्रेस समर्थक नंदकुमारी राजपूत दूसरी बार मैनपुर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष चुनी गई है, दोनो महिला प्रत्याशियों का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ है।







