विधानसभा के बजट सत्र में महतारी वंदन पर घमासान : विपक्ष का आरोप हितग्राहियों की संख्या में कमी क्यों आ रही है ?

Oplus_16908288

Oplus_16908288

08 मार्च को जारी होगी महतारी वंदन की 13 वीं क़िस्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में महतारी वंदन योजना पर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस आमने सामने हैं। विधान सभा में महतारी वंदन योजना को लेकर विपक्षी विधायकों ने बुजुर्ग महिलाओं की राशि काटे जाने के मामले पर सरकार को घेरा। विपक्ष का कहना हैं 63 हजार 533 हितग्राहियों की संख्या में कमी आई है। वही महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि जो अपने वादे पुरे नहीं करते उन्हें सवाल करने का हक़ नहीं है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ,लक्ष्मी राजवाड़े

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज 6 वां दिन हैं। महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने विधानसभा में सवाल उठाये हैं। सदन में मंत्री के जवाब पर विधायक उमेश पटेल ने कहा कि महतारी वंदन योजना में जांच कब कब हुई पूछा था, महिला एवं बाल विकास मंत्री के पास से जवाब नहीं आया। छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं के साथ छलावा कर रही है। उन्होंने कहा कि बस्तर में फिल्मी हिरोईन के नाम योजना की राशि का फर्जीवाड़ा हुआ है।

कांग्रेस विधायक, उमेश पटेल

वही इस मामले मे कांग्रेस के सवाल पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि महतारी वंदन पर विपक्ष को जानकारी से अवगत कराया गया है, लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि कांग्रेस सरकार निकम्मी रही, जिसने वादे पूरे नहीं किये, हमारी सरकार में विधवाओं को पूरा पैसा जा रहा है। पेंशन में कटौती नहीं हो रही सरकार अंतर की राशि दे रही है। आगामी 08 मार्च को हम महतारी वंदन योजना की 13 वीं क़िस्त जारी करने जा रहे हैं।

मुख्य खबरें