बजट न्यूज : नये नर्सिंग कालेज व फिजियोथेरेपी कॉलेज का ऐलान : अब होगी शिक्षकों की भर्ती

रायपुर । छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने अपने बजट भाषण में कई बड़ी घोषणाएं की है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भर्ती की स्वीकृति इस वित्तीय वर्ष में की जायेगी, इसके अतिरिक्त 20 विभागों में एक वर्ष में 10 हजार से अधिक शासकीय कर्मियों की भर्ती वर्तमान वित्तीय वर्ष में दी गयी है। आने वाले वित्तीय वर्ष में पदों की और स्वीकृति की जायेगी।
बजट में की गई घोषणा के अनुसार 12 अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेज बनाये जायेंगे, जिससे प्रदेश में नर्सिंग कालेज बढ़कर 20 हो जायेंगे। ये कॉलेज बलरामपुर,दंतेवााड़ा, जांजगीर , बीजापुर,कुरुद, जशपुर, नवा रायपुर, महासमुंद, पुसौर में स्थापित होंगे।
बजट सत्र के दौरान छह नये फिजियोथेरेपी कालेज बनाने का भी ऐलान किया गया है। ये कालेज बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायगढ़ में बनेंगे।