राजिम विधायक रोहित साहू ने किया जिला अस्पताल औचक निरीक्षण : ट्रिपल इंजन की सरकार में भर्राशाही का मदमस्त आलम

जिले का स्वास्थ्य विभाग लगातार सुर्ख़ियो में ….
गरियाबंद। आज अचानक राजिम विधायक रोहित साहू जिला अस्पताल के निरीक्षण में पहुंच गये, उनके साथ राज्य महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा और बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी थे। निरीक्षण के दौरान अधिकांश डॉक्टर और अस्पताल कर्मचारी अनुपस्थित मिले ? इसे लेकर विधायक रोहित साहू ने गहरी नाराजगी जताई, विधायक साहू ने अनुपस्थित पाये गये सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये और इसके साथ ही उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के भी निर्देश जिला स्वास्थ्य अधिकारी को दिये है ।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार में आम जनों और गरीबों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलना चाहिये , इसीलिये लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिये की, नियमानुसार सभी अधिकारी कर्मचारी और डॉक्टर निर्धारित समय में ड्यूटी पर उपस्थित हो और जल्द से जल्द जिला अस्पताल में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था की जाये ।
निरीक्षण के दौरान विधायक रोहित साहू ने उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। पता चला कि दो डॉक्टर वर्षों से अस्पताल नही आ रहे, उनकी ओपीडी पर्ची भी नहीं बन रही, कई डॉक्टर दो से तीन दिन से अनुपस्थित थे और कई डॉक्टर आ रहे थे लेकिन उपस्थित पंजी में उनके हस्ताक्षर नहीं थे ,इसके अलावा कई स्टाफ नर्स और अन्य कर्मचारीयों की भी चार – पांच दिन से अटेंडेंस नहीं लगी थी।
निरीक्षण के दौरान महिला आयोग की सदस्य श्रीमती लक्ष्मी वर्मा भी उपस्थित थी, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों और महिलाओं को समुचित स्वास्थ्य लाभ देने के लिये संकल्पित है, जिला अस्पताल में जिले भर के मरीज स्वास्थ्य लाभ के लिये पहुंचते हैं, यहां सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिये ? उन्होंने डॉक्टरों की अनुपस्थिति और कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर भी नाराजगी जताई और सुधार करने के निर्देश दिये ।