ओपन स्कूल परीक्षा में गड़बड़ी : तीन शिक्षक निलंबित

IMG_20241016_192919

गरियाबंद। जिले के फिंगेश्वर विकासखंड अंतर्गत लोहरसी परीक्षा केंद्र में ओपन स्कूल की परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई थी,

यहां ओपन स्कूल परीक्षा के दौरान 12वीं कक्षा के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा में गलती से 10 वीं कक्षा का प्रश्न पत्र बांट दिया गया था, मामले की गंभीरता को देखते हुये उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा कार्रवाई करते हुये तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

निलंबित अधिकारियों में केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह चंद्राकर, सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसी राम यादव और जिला प्रतिनिधि ऑब्जर्वर नीतू शाह शामिल हैं. निलंबन अवधि के दौरान सभी को जिला शिक्षा कार्यालय गरियाबंद में उपस्थिति देने के निर्देश दिये गये हैं।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page