गरियाबंद के ग्राम पंचायत सढ़ौली में समाधान शिविर का हुआ आयोजन

oplus_2

oplus_2

गरियाबंद। जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत नागरिकों से प्राप्त जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सढ़ौली में आज मंगलवार समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत सढ़ौली सहित 10 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा शिकायतों एवं मांगों के संबंध में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण भी किया गया। सभी विभागीय अधिकारियों ने विभागों को प्राप्त आवेदनों के निराकरणों के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर, कलेक्टर बी.एस.उइके एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

शिविर में जल के सदुपयोग एवं वृक्षारोपण के लिये शपथ दिलाई गई। समाधान शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दो नन्हें शिशुओं का अन्नप्राशन्न आयोजन किया गया तथा दो गर्भवती माताओं की गोदभराई की गई। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा डेयरी पालन से जुड़े पांच हितग्राहियों को औषधी किट का वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा पांच-पांच किसानों को एग्री स्टेक प्रमाण पत्र एवं पीएम किसान सम्मान निधी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शिविर में पात्र हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने अवलोकन किया। स्टॉल में अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

शिविर में ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, मधुमेह का परीक्षण कराया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया। वही आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाईयों का वितरण किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, मछली पालन, पशुधन विकास, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, जिला सहकारी, श्रम विभाग, आयुर्वेद विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों को प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई।

शिविर में जनपद पंचायत गरियाबदं के अध्यक्ष सोहन ध्रुव, उपाध्यक्ष लेखराम साहू, जनपद सदस्य श्रीमती हेमा गिरी, सढ़ौली के सरपंच श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ जी.आर मरकाम, अपर कलेक्टर नवीन भगत, एसडीएम श्रीमती ऋषा ठाकुर, जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गिरीश शर्मा ने किया।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page