छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां तेज : भारी बारिश की चेतावनी

WhatsApp Image 2025-07-09 at 4.50.08 PM

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां लगातार जारी है। उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश के बाद अब मानसून मध्य छत्तीसगढ़ में सक्रिय है। मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। मौसम विभाग ने 15 जिलों के लिये ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

पिछले 4 दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने छत्तीसगढ़ को तरबतर कर दिया है। नदी नाले उफान पर है ,ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में भारी गिरावट है। सरगुजा संभाग और बस्तर संभाग पर इस बार मानसून ज्यादा मेहरबान है।

रायपुर दुर्ग भिलाई राजनांदगांव कबीरधाम बालोद बेमेतरा में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल है । मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिन तक रायपुर दुर्ग और बिलासपुर संभाग में तेज बारिश होने की संभावना जताई है।

इसी तरह रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के उत्तर बस्तर कांकेर धमतरी बालोद राजनांदगांव दुर्ग बेमेतरा जिले के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जबकि बीजापुर बस्तर नारायणपुर कोंडागांव गरियाबंद महासमुंद रायपुर बलौदा बाजार कबीरधाम जिले के लिये येलो अलर्ट जारी किया है, इन इलाकों में बारिश के साथ मेघ गर्जन होने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है।
कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है, बारिश का मुख्य केंद्र मध्य छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई राजनांदगांव रायपुर बेमेतरा बालोद महासमुंद धमतरी होने की संभावना है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page