मृत महिला और कुंवारे लड़के के नाम पीएम आवास : गरियाबंद जिले के तौरेंगा पंचायत में धांधली

WhatsApp Image 2025-07-16 at 11.08.52 AM

किरीट ठक्कर, गरियाबंद। प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यान्वयन में किसी भी प्रकार की अनियमितता, लापरवाही, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा , ऐसी सूचना लगातार सरकारी पटल पर जारी की जा रही है।

dprcg.gov.in के अनुसार यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी इस योजना में भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है, लापरवाही बरतता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

आपको बता दें कि सुशासन तिहार के तीसरे चरण के दौरान ग्राम पंचायत पौंड में आयोजित शिविर में जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे, शिविर के मंच से ही उन्होंने सरकारी अमले को चेतावनी दी थी कि सरकार की प्राथमिकता में शामिल पीएम आवास योजना में लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसके बाद भी जिले में आवास योजना में भ्रष्टाचार और लापरवाही हिमालयीन शिखर पर है।

ताजा मामला मैनपुर जनपद की ग्राम पंचायत तौरेन्गा का है, यहां आधिकारिक सरपरस्ती में ऐसे पंचायत सचिव की नियुक्ति की गई थी, जिसके पास पहले ही दो पंचायतों का कार्यभार रहा था। जानकारी के अनुसार शिकायतों के बाद बमुश्किल उसे यहां से हटाया गया है, जबकि हटाने के आदेश जारी होने के पहले ही आदेश निरस्तीकरण के लिये कूटनीति का सहारा लिया जा रहा था। किंतु कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने स्थिति को भांप लिया और पासा उल्टा पड़ गया।

अब इसी ग्राम पंचायत तौरेन्गा में मृत महिला के नाम आवास योजना की प्रथम किश्त की राशि जारी करने की शिकायत की गई है, शिकायतकर्ता ग्रामीण बनसिंग सोरी कहते हैं महिला को गुजरे 5 से 6 साल हो गये है, जबकि आवास 23 – 24 में पास किया गया है।

एक कुंवारे युवक किशन कुमार पिता उमराव जाति भुंजिया ग्राम जुंगाड का भी आवास स्वीकृत किया गया है। बनसिंग सोरी, हरेश कुमार तथा अन्य ग्रामीण संबंधितो से राशि वसूली और जिम्मेदारों पर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page