दो दिन से लापता 7 वर्षीय बालक की मिली लाश : परिवार में मातम

नहर किनारे मिली लाश

Oplus_16908288

Oplus_16908288

गरियाबंद। जिले के ग्राम पांडुका से दो दिनों पूर्व लापता हुये 7 वर्षीय बालक अर्पित यादव की लाश नहर किनारे पाई गई।

बताया गया है कि अर्पित तीजा-पोला का त्योहार मनाने, अपनी मां के साथ रायपुर से पांडुका आया हुआ था, वह सुन-बोल नही सकता था। 26 अगस्त को उक्त बालक गम हो गया, जिसके बाद क्षेत्रीय सोशल मीडिया में उसकी फोटो लगातार वायरल की जा रही थी और लोगों से उसके संबंध में सूचना दिये जाने का अनुरोध किया गया था। लगातार उसे ढूंढने के प्रयास विफल हो गये थे, कि आज उसकी लाश नहर किनारे पायी गई है।

पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, आगे की जांच की जा रही है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page