
Oplus_16908288
किरीट ठक्कर, गरियाबंद। जिले के फिंगेश्वर जलसंसाधन अनुविभाग में नहरों की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये के फर्जीवाड़े के सनसनीखेज आरोपों के बाद कलेक्टर बी.एस.उइके के द्वारा जांच समिति गठित की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर गरियाबंद द्वारा गठित इस जांच समिति में अपर कलेक्टर को अध्यक्ष नामांकित किया गया है, जबकि लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता,आर.ई.एस.के ई.ई.एवं जिला कोषालय अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।
आपको बता दें कि आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर इस घोटाले की परतें सामने आई है,आरोप है कि फिंगेश्वर वितरक शाखा नहर और टेल एरिया की नहरों को जानबूझकर क्षतिग्रस्त बताया गया और मरम्मत के नाम लाखों रुपये डकार लिये गये।
इस मामले में मस्टर रोल गायब होने के साथ साथ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ठेकेदार को भुगतान किये जाने की बात भी सामने आई है।
मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक गरियाबंद से भी की गई है।