70 वर्षीय बुजुर्ग को नाग के जोड़े ने दौड़ाया : गिरने से बुजुर्ग हुआ घायल 

संयोग या कुछ और ? हेमलाल के सुपुत्र पुष्कर चंद्राकर ने बताया कि ..

IMG-20251020-WA0001

गरियाबंद / छुरा। विकासखंड मुख्यालय के ग्राम सेम्हरा के एक बुजुर्ग व्यक्ति को नाग-नागिन के जोड़े ने दूर तक दौड़ाया। घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है, जब सेम्हरा निवासी वरिष्ठ नागरिक हेमलाल अपने खेतों की ओर गये थे।

खेतों में नाग नागिन के जोड़े ने इन्हें देखा और पीछे दौड़ने लगे, सांपो को अपनी तरफ आता देख 70 वर्षीय हेमलाल ने वहां से भागना शुरू किया तो सांपों का जोड़ा भी इनकी तरफ और तेजी से आने लगा।

हेमलाल का कहना है कि करीब 500 मीटर तक सांप उनके पीछे दौड़ाते रहे, जबकि हेमलाल वहां से डेढ़ किलोमीटर तक दौड़ते रहे, आगे 25 फ़ीट नीचे नदी में गिर गये। गनीमत ये रही कि नदी में ज्यादा पानी नही था।

घुटने भर पानी में गिरे बुजुर्ग काफी देर तक वही बैठे रहे, उसके बाद किसी तरह घर पहुंचे। गिरने से हेमलाल के सर और हाथों में चोट आई है। हेमलाल ने बताया कि अब तक उनकी आंखों के सामने घटना का दृश्य लहरा रहा है।

संयोग या कुछ और ?

हेमलाल के सुपुत्र पुष्कर चंद्राकर ने बताया कि दो से तीन दिनों पहले उन्हें प्रातः काल में सपना आया था कि सांपों को जोड़ा मुझे दौड़ा रहा है, जबकि हकीकतन घटना उनके पिता के साथ हुई।

छुरा नगर में आज ये घटना काफी चर्चा में रही, नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने घटना की जानकारी मिलने के बाद बुजुर्ग हेमलाल से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। फिलहाल हेमलाल का उपचार जारी है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page